जोधपुर। रोबिन हुड एकेडमी की तरफ से नगर निगम के कर्मचारियों के सहयोग से आज घंटाघर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान आमजन को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।स्वच्छता अभियान के तहत रोबिन हुड एकेडमी के सदस्यों और नगर निगम के कर्मचारियों ने मिलकर स्वच्छ और हरित जीवन की दिशा में कदम से कदम मिलाकर सफाइ्र की। इस अभियान को एकेडमी क्लीन्स के तहत आयोजित किया गया और इसमें रोबिन्स और नगर निगम के कर्मचारियों ने एक स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए साझेदारी दिखाई। अभियान के समर्थन के लिए गार्बेज बैग्स और सफाई किट के स्पॉन्सर के रूप में नोवोटल जोधपुर ने सहायता प्रदान की। बता दे कि रॉबिन हुड एकेडमी रॉबिन हुड आर्मी पहल का हिस्सा है जो एक जीरो-फंड स्वयंसेवी आधारित संगठन है।