जोधपुर। ताराबाई देसाई चैरिटेबल आप्थाल्मिक ट्रस्ट की ओर से निशुल्क नेत्र एवं दंत चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर संयोजक राजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि जियाराम शर्मा की स्मृति में गिगाड़ी में आयोजित इस शिविर में नेत्र रोगियों का निशुल्क परीक्षण किया गया, जिसमें 263 मरीज़ लाभान्वित हुए। इस अवसर पर मोतियाबिंद के चयनित मरीज 37 का निशुल्क फेको पद्धति से ऑपरेशन कर कृत्रिम लैंस का प्रत्यारोपण किया। शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. संजीव देसाई, डॉ. जोसेफ किनयन इंग्लैंड ने सेवाएं दी। वहीं डॉ. कानसिंह कच्छवाहा ने 77 मरीज़ों, डॉ. जयप्रकाश पालीवाल ने 29 तथा डॉ. अभिमन्यु शर्मा दंत रोग विशेषज्ञ ने 43 मरीज़ों का निशुल्क परामर्श किया गया। राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत, पूर्व जिला प्रमुख पूनाराम चौधरी, गौतम सभा जोधपुर के अध्यक्ष माधोप्रकाश, एडवोकेट भरत पंचारिया, एडवोकेट गोविन्द जोशी ने शिविर का शुभारम्भ किया। मांगीलाल शर्मा, जयनारायण शर्मा, आकाश पंचारिया, जितेन्द्र जाजडा, पर्वतसिंह, भोमसिंह, महेंद्र पंचारिया, राजेंद्र चौधरी, जितेन्द्र बच्च, राजेश बालाजी, संतोष शर्मा, शुभम शर्मा ने शिविर में अपनी सेवाएं दी।