जोधपुर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर शुक्रवार को श्री उम्मेद राजकीय स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में जिला प्रशासन की ओर से उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय कार्य करने पर संसदीय कार्य, विधि एवं न्याय मंत्री जोगाराम पटेल ने 85 प्रतिभाओं को प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।समरोह में मथुरादास माथुर अस्पताल के नर्सिंग अधिकारी भवानी शंकर नायक को रक्तदान शिविर आयोजन व भामाशाहों से से जीवन रक्षक उपकरण डोनेट करवाने के लिए, जिला सूचना एवं सम्पर्क कार्यालय के सहायक प्रशासनिक अधिकारी पृथ्वीसिंह सिसोदिया को पत्रकार शाखा में उल्लेखनीय कार्य के लिए, जिला रसद अधिकारी द्वितीय कार्यालय की चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मंजु को विभागीय कार्यो को पूर्ण निष्ठा एवं कर्तव्यपरायणता से निवर्हन के लिए, राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के विभागाध्यक्ष (कम्प्यूटर विज्ञान एवं अभियांत्रिकी) डॉ अजय माथुर को ऑनलाइन प्रवेश पक्रिया संचालन व गत रोजगार मेले में 107 युवाओं को रोजगार दिलवाने के लिए, राष्ट्रीय सुचना एवं विज्ञान केन्द्र जोधपुर निदेशक (आईटी) विकास अग्रवाल को विधानसभा आम चुनाव 2023 में इलेक्शन ड्यूटी इन्ड्रोइड एप व कृषि उपहार योजना मे ंलॉटरी के लिए सॉफ्वेयर विकसित करने के लिए, विशेष न्यायालय (भ्र.नि.अ.) संख्या 01 जोधपुर के वरिष्ठ मुंसरिम विमलेश कल्ला को, न्यायालय पारिवारिक संख्या 01 जोधपुर महानगर के आशुलिपिक उदय वल्लभ व्यास, जिला परिवहन अधिकारी प्रथम जोधपुर दिनेश कुमार मीणा को विधानसभा आम चुनाव 2023 में वाहनों की व्यवस्था के लिए, मुख्य चिकित्सा अधिकारी खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी बालेसर डॉ रईस खान मेहर को, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, राणावतों का बास देवातू के वरिष्ठ अध्यापक चावण्डसिंह इन्दा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अरणी नाडी मंगलनगर लूणी के उप प्राचार्य घेवरराम, राजकीय उच्च माध्यमिक भूंगड़ा शेरगढ के शारीरिक शिक्षक हेम सिंह भाटी को विद्यालय विकास, पर्यावरण एवं जल संरक्षण के लिए, शाला क्रीडा संगम केन्द्र के शारीरिक शिक्षक ग्रेड 3 राकेश सिंह देवड़ा को प्रशंसा पत्र सौंप कर सम्मानित किया गया।इसी तरह समारोह में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय टॉटियों की ढाणी मोगड़ा कला, लूणी के अध्यापक ग्रेड 2 ओमप्रकाश पटेल, कार्यालय पुलिस आयुक्त जोधपुर के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी भवानी सिंह, कार्यालय पुलिस आयुक्त जोधपुर के वरिष्ठ सहायक दिनेश देवड़ा, महात्मा गांधी अस्पताल के वरिष्ठ नर्सिंग ऑफिसर पदमाक्षन के.एम., जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के सहायक कर्मचारी पप्पू राम, उप जिला चिकित्सालय सालावास के कनिष्ठ विशेषज्ञ (दन्त) डॉ रजतवास्वत, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिलाड़ा के उप निदेशक एवं प्रभारी डॉ धमेन्द्र सिरवी, राजकीय अधिवक्ता मय अतिरिक्त महाधिवक्ता के सहायक लेखाधिकारी सोहन लाल चौधरी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधीक्षक रेखा शेखावत, महात्मा गांधी चिकित्सालय के वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी अतिराज शर्मा, जिला सत्र न्यायालय जोधपुर के कार्यालय सहायक सह निजी सहायक मदन सिंह राजपुरोहित, जिला एवं सत्र न्यायालय के आशुलिपिक ग्रेड 2 हरिश गोयल, भोपालगढ तहसीलदार रामेश्वर राम छाबा, कार्यालय उपखण्ड अधिकारी जोधपुर उत्तर की कनिष्ठ सहायक पूनम गहलोत, कार्यालय उपखण्ड शेरगढ के कनिष्ठ सहायक चन्द्र प्रकाश, पशु चिकित्सालय खुडियाला के पशु चिकित्सा सहायक, प्रथम श्रेणी मालाराम मेघवाल, पीईईओ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (सेवानिवृत व्याख्याता) हेमाराम भाटी, नगर निगम दक्षिण के लेखाधिकारी (संविदाकर्मी), दिनेश चन्द गिरी, क.रा.बी. (ईएसआई) ओष नम्बर 1 के उपनिदेशक डॉ सोहन सिंह राजपुरोहित, सहायक कलक्टर (फास्ट ट्रेक) के सहायक प्रोग्रामर राकेश शर्मा, कार्यालय महानिरीक्षक पुलिस, रेंज जोधपुर के संस्थापन अधिकारी सुखविन्द्र सिंह, संभागीय उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी जोधपुर हाल प्रतिनियुक्त कार्यालय जिला निर्वाचन अधिकारी सहायक लेखाधिकारी प्रथम देवेन्द्र कट्टा, वाणिज्यिक कर अधिकारी, वाणिज्यिक कर अधिकारी वृत्त डी संभाग जोधपुर प्रथम वाणिज्यिक कर विभाग राजस्थान रणवीर विश्नोई, ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी बालेसर ओमपाल सिंह चौहान, व्याख्याता, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बुडकीया नरेन्द्र सिंह शेखावत, जन स्वास्थ्य विभाग खण्ड द्वितीय के अधिशाषी अभियंता महेन्द्र किराड़ को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।इसी प्रकार जेडीए के वाहन चालक (संविदाकर्मी) मेघाराम, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के अध्यापक गोपाराम, उप रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां जोधपुर के निरीक्षक (कार्यकारी) जयेश जांगिड़, व्याख्याता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आंगणवा मधुसूदन, उप तहसील कार्यालय डांगियावास काकेलाव के वरिष्ठ सहायक अनिल चौहान, अतिरिक्त जिला कलक्टर जोधपुर ग्रामीण के वाहन चालक नवला राम, सुपरिन्डेट ऑफ पुलिस (विजिलेंस) जेडीवीवीएनएल जोधपुर गौरव अमरावत, एमडीएम अस्पताल के नर्सिंग अधिकारी मधुसूदन, उपखण्ड अधिकारी जोधपुर दक्षिण के वरिष्ठ सहायक प्रदीप राजपुरोहित, कार्यालय हजा, अपर जिला कलक्टर के सहायक कर्मचारी महेश कुमार, कुक सर्किट हाउस बयूत सिंह, एईएन नगर निगम उत्तर नितेश चौधरी, एफए नगर निगम उत्तर मेवाराम बालान, पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता संजय बोराणा, नगर निगम दक्षिण के कनिष्ठ सहायक दीपमाला, कार्यालय अपर जिला कलक्टर की निजी सहायक भावना दवे को सम्मानित किया गया। इसी प्रकार सुनील कुमार को इंटर नेशनल स्टेन्थलिफिटिंग वल्र्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल 5 टाइम गोल्ड मेडल के लिए, वेदान्त सिंह को नेशनल पैरा स्वीमिंग चैंपियनशिप 2022 में 3 सिल्वर व राज्य स्तरीय पैरा स्वीमिंग चैंपियनशिप में 3 गोल्ड मेडल प्राप्त करने के लिए, सुरी लेखिका चौधरी को 67 वी नेशनल योगासन चैंपियनशिप 2023 में गोल्ड मेडल, स्टेट योगा में गोल्ड व सिल्वर मेडल, विश्व योगा गुरु बाबा रामदेव के साथ घंटे इंडिया टीवी पर लाइव स्टेज शो के लिए, नाव्या छाबा को राज्य स्तरीय उच्च प्राथ्मिक विद्यालय खेल प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया।इसी प्रकार समाजसेवी रतन लाल संस्था काया पलट सेवा समिति को, समाजसेवी जावेद हुसैन को समाजिक सेवा में विशिष्ट योगदान के लिए, समाजसेवी रणजी सिंह ज्याणी, संरक्षक सीरवी नवयुवक मण्डल परगना समिति बिलाडा देवी सिंह राठौड़, जय कृष्ण मानव हितार्थ सेवा संस्थान बिलाड़ा के अध्यक्ष अरूण सोनी, सार्वजनिक क्षेत्रों में निशुल्क योगा शिविरो का आयोजन करने व गंभरी बीमारियों को योगा पद्धति से इलाज आदि के लिए मंगलाराम, महिला बंदी सुधारगृह में पुस्तके वितरित कर पढऩे में रूचि जागृत करने व कैदियों के पुनर्वास के लिए डॉ. बिन्दु टाक, महिला और बाला कल्याण के लिए समाज सेवा में पवन मिश्रा 12 बार रक्तदान व 200 से अधिक रक्तदान शिविरो के आयोजन के लिए शोभना गोयल, मानसिक दिव्यांगजनों को स्पेशनल ओलम्पिक प्रशिक्षण के लिए महेश कुमार, पर्यावरण संरक्षण, पशु-पक्षी संरक्षण में प्रकाश गहलोत, रक्तदान शिविर आयोजन के लिए राजेन्द्र सोनी, लम्पीग्रस्त गौ माता की सेवा, कोविड 19 में सुखी खाद्य सामग्री वितरण, वृक्षारोपण व नशामुक्ति जागरूकता के लिए भगवान सिंह को, पहल फाउन्डेशन में सक्रिय कार्यकर्ता व पर्यावरण क्षेत्र में विश्व रिकॉर्ड के लिए भोपालसिंह उदावत, दीपराम गंडेर, अस्थाई कुक पुलिस थाना राजीव गांधी अशोक विश्नोई, ग्रामीण एरिया में महिलाओ और छात्राओं को गुड टच बेड टच के बारे जागरूक करने में निलिमा गोस्वामी, ग्राम पंचायत झंवर की सरपंच भवर लाल पटेल, आदिवासी समाज में जागरूकता लाने व शिक्षा को बढावा देने के लिए सुरेन्द्र कुमार देवड़ा भील को सम्मानित किया गया।