जोधपुर। सूरसागर में गांव गेवा कनावतों का बास स्थित काहवां काशी श्री गोगाजी महाराज धाम में गादीपति साध्वी सीमा किशोरी महाराज के सानिध्य में श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में बधाई उत्सव मनाया गया।इस अवसर पर मंदिर में फूलमंडली व विशेष रोशनी से आकर्षक सजावट कर दीपमालिका सजाई गई। साथ ही रंगोली बनाई और देव-प्रतिमाओं का मनोरम श्रृंगार किया गया। इस दौरान संकीर्तन का आयोजन भी हुआ जिसमें भजन गायक पंकज जांगिड़, अरुण गुर्जर, मंजू डागा, साध्वी सीमा किशोरी महाराज और मनीष सोनी ने गणेश वंदना और गुरु वंदना के साथ भगवान शंकर, राम, कृष्ण सहित देवी-देवताओं के भजनों की मनमोहक प्रस्तुति दी, जिन पर भक्त झूमते नजर आए।