केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने गणतंत्र दिवस पर दिल्ली आवास पर तिंरगा ध्वज फहराया।राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को प्रणाम करते हुए केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि मन में सदा गर्व एवं कृतज्ञता का भाव दीप्तिमान रहता है। मैं अत्यंत भाग्यशाली हूं कि विश्व के सबसे बड़े और महान गणतंत्र की धरती पर जन्म पाया। केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि उन सभी साथियों का आभार जिन्होंने आज मेरे साथ ध्वजारोहण में प्रतिभागिता की। आपकी राष्ट्रनिष्ठा से मेरे राष्ट्रसेवा संकल्प को ऊर्जा मिलती है।