जोधपुर। जीत मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल की ओर से आज निशुल्क चिकित्सा परामर्श, जांच एवं उपचार शिविर शुरू हुआ। शिविर में पहले ही दिन बड़ी संख्या में मरीज उमड़ पड़े।अस्पताल के रजिस्ट्रार डॉ. अभिषेक सोनी ने बताया कि मोगड़ा स्थित हॉस्पिटल के परिसर में आयोजित इस शिविर में जोधपुर के साथ आसपास के क्षेत्रों के नागरिकों को चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक लगाए जाने वाले इस शिविर में आईपीडी सेवाओं में मरीजों की स्थिति को देखते हुए उनकों भर्ती तथा जरूरत के अनुसार गहन चिकित्सा सुविधा के साथ सभी प्रकार के ऑपरेशन एवं दवाइयां भी पूर्णतया निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। इसके साथ ही हॉस्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सकों के निशुल्क चिकित्सकीय परामर्श, सोनोग्राफी, इको, खून की जांच, एक्स-रे तथा दवाईयां भी निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि पहले दिन सोमवार को शिविर में 350 से अधिक मरीजों की जांच के साथ लगभग 40 मरीजों को भर्ती कर उनका उपचार शुरू कर दिया गया है। सोनी ने बताया कि शिविर में मधुमेह, गुर्दा रोग, श्वसन रोग, जोड़ प्रत्यारोपण संबंधी परामर्श रीढ की हड्डी का दर्द, गठिया, बच्चेदानी में गांठ, जटिल गर्भावस्था जांच, कैंसर उपचार, दंत रोग तथा मशीनों की सहायता से आंखों की जांच एवं मोतियाबिंद जैसी जांचे कर उचित परामर्श एवं दवाइयां मरीजों तथा परिजनों को पूर्णतया निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है।