जोधपुर। जॉयंट्स ग्रुप ऑफ़ रॉयल लेडिज की ओर से निशुल्क डेंटल एवं स्किन हेल्थ केयर पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यशाला में प्रशिक्षक डॉ. दिव्यांशी विश्नोई ने जीवंत प्रदर्शन कर दांतों की नियमित देखभाल करने और हेल्थी स्किन के लिए पोषण संबंधी जानकारियां दी। अध्यक्ष निरूपा पटवा ने संस्थान के कार्यों व उपलब्धियों की जानकारी दी। सचिव ममता चोरडिया ने बताया कि कार्यशाला के बाद मासिक बैठक हुईं जिसमें विभिन्न संगठनात्मक विषयों सदस्यता अभियान, आगामी कार्यक्रम की जानकारी दी गई। इस मौके पर मानसी शाह, अलका जैन, प्रेमलता जैन, दिव्या जैन, रक्षिता बाफऩा उपस्थित थे।