जोधपुर। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के महिला अध्ययन केंद्र द्वारा श्री ओंकार मल सोमानी महाविद्यालय में आज से महिला सशक्तिकरण और स्वावलंबन सप्ताह 2024 शुरू हुआ।साप्ताहिक व्याख्यान श्रंृखला के पहले व्याख्यान में सारथी ट्रस्ट की प्रबंध निदेशक डॉ. कृति भारती ने मुख्य वक्ता के रूप में छात्राओं से कहा कि अपने मूलभूत अधिकारों की रक्षा के लिए सर्वप्रथम आप स्वयं जागरुक बनें। लैंगिक असमानता पर आधारित इस व्याख्यान में डॉ. भारती ने कहा कि किसी भी समस्या को नजरअंदाज करना उसका समाधान कभी नहीं है बल्कि हिम्मतपूर्वक गलत का विरोध समाधान की पहली सीढ़ी है। जीवन में हमें सामंजस्य और विरोध का अंतर समझना होगा। आत्मविश्वास पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि आपकी आंख में यदि भय नहीं है तो आप हजार का सामना कर सकते हैं। जन्म से ही महिलााओं के साथ पैैदा होने वाले लैंगिक भय पर बात करते हुए कहा कि जेंडर शब्द में स्थित डर शब्द को निकालना होगा व तकदीर समझकर परिस्थितियों के समक्ष समर्पण बंद कराना होगा।व्याख्यानमाला की आयोजक एवं महिला अध्ययन केंद्र की निदेशक डॉ. धनन्जया अमरावत ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि आज भी हमारे सामाजिक ताने-बाने में कहीं-न-कहीं व किसी न किसी रूप में लैंगिक असमानता विद्यमान है जो किसी भी बालिका के सर्वांगिण विकास में बाधा उत्पन्न करती है। इसी उद्देश्य से हमने अपने प्रथम व्याख्यान का विषय लैंगिक असमानता तय कर सामाजिक सोच में सकारात्मक परिवर्तन लाने का प्रयास किया है। कार्यक्रम संचालिका डॉ. दुर्गेश कच्छवाह ने अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।