जोधपुर। पंजाब से गुजरात जा रहा एक कंटेनर ट्रेलर राइका बाग ओवरब्रिज पर बच्चन निवास के पास पलट गया। तेज स्पीड में मोड पर बैलेंस बिगडऩे पर हादसा हुआ। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।उदयमंदिर थानाधिकारी प्रेमदान रतनु ने बताया कि कंटेनर ट्रेलर पंजाब से गुजरात जा रहा था। कंटेनर में साइकिल के पार्टस थे। रात 2.30 बजे यह नागौर रोड से पावटा सर्कल होकर रातानाडा की तरफ जा रहा था। ओवरब्रिज पर होटल के सामने गोलाई में चालक ने नियंत्रण खो दिया और पुल की दीवार और रेलिंग से जा टकराया। ट्रेलर की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह रेलिंग तोडक़र पुल से नीचे गिरकर पलट गया। धमाके की आवाज सुन आसपास के लोग बाहर आए और पुलिस को सूचित किया। तब उदयमंदिर पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया। चालक की हालत खतरे से बाहर है। टे्रलर शेरगढ़ के साई गांव निवासी उदाराम चला रहा था। टे्रलर इस तरह से पलटा कि पुलिया के नीचे सडक़ में फिट हो गया। पलटे टे्रलर के चक्के रोड पर नजर आ रहे थे। चक्के देखकर गुजर रहे वाहन चालकों ने दीवार से झांककर देखा। गिरे टे्रलर का फोटो और वीडियो लेने लगे।