जोधपुर। सारथी यूथ फाउंडेशन और आमजन के सहयोग से वानर सेना की सेवा कर सेवा दिवस मनाया गया।फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र गहलोत ने बताया कि इस मिशन के तहत हर सप्ताह अलग-अलग क्षेत्र में जाकर सेवा कार्य किए जाते है। इसके तहत अब तक सर्दी से बचाव के लिए कम्बल, गर्म कपड़े वितरण, गौ सेवा, वृद्धाश्रम जाकर वृद्धजनों की सेवा, रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस बार सुंदर बालाजी मंदिर में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ कर वानर सेना को गाजर, केला व मूंगफली का भोजन करा कर सेवा दिवस मनाया गया। इस दौरान लखपत परिहार, सुशीला मकवाना, एडवोकेट संजीव व्यास, अनिता परिहार, संदीप शर्मा, अनिल माथुर, सपना अरोड़ा, सुनील ओझा, अविनाश मूथा, भानुप्रताप खावा, परमानंद सोनी आदि उपस्थित थे।