जोधपुर। श्री विश्वकर्मा जांगिड कर्मचारी समिति का पालरोड़ अरिहन्त नगर स्थित छात्रावास में सम्मान समारोह आयोजित हुआ।
समिति के सचिव जसराज सुथार ने बताया कि नीलम शर्मा, श्वेता शर्मा, रामगोपाल विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष यशजीत बरड़वा के मुख्य आतिथ्य तथा समिति के अध्यक्ष रामदीन शर्मा की अध्यक्षता में सम्मान समारोह हुआ। अतिथियों द्वारा भगवान विश्वकर्मा की तस्वीर पर माल्यार्पण व पूजा अर्चना के बाद सम्मान समारोह के दौरान अतिथियों व 70 वर्ष से अधिक उम्र के 25 वयोवृद्ध सदस्यों का चन्दन की माला व साफा पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर, मोमेंटो व धार्मिक ग्रंथ गीता भेंट कर अभिनन्दन व सम्मान किया गया।
पूर्व प्रधानाचार्य भंवरलाल सुथार ने समिति का आभार जताते हुए छात्रावास के बच्चों को शिक्षा के टिप्स बताए। पूर्व अध्यक्ष प्रेमसुख शर्मा ने सुझाव दिया कि उच्च पदों हेतु छात्रों को प्रतियोगात्मक शिक्षा देने की जरूरत है। सेवानिवृत्त अधिशाषी अभियन्ता नागरमल जांगिड ने बच्चों को कड़ी मेहनत के टिप्स दिए। इस अवसर पर पूर्व बैंक अधिकारी परसराम शर्मा ने 51 हजार की राशि देने की घोषणा की। कोषाध्यक्ष ऊदाराम सुथार ने आय व्यय का ब्यौरा दिया। सचिव जसराज सुथार ने भामाशाहों को धन्यवाद देने के साथ अधिकाधिक आर्थिक सहयोग का आग्रह किया ताकि नीचे स्टेज और प्रथम मंजिल पर भोजन कक्ष व ध्यान कक्ष बन जाए जिससे छात्रों को सुविधा मिल सके। मंच संचालन डॉ. नलिनी राजोत्या ने किया। कार्यक्रम में लालचन्द शर्मा, ओमप्रकाश पीडियारिया, इन्दु शर्मा, मंजू, कुसुम शर्मा सहायता सचिव, मंत्री कैलाशचनद्र, उतम जांगिड, देवीलाल छडिय़ा, विजेन्द्र जायलवाल, राधाकिशन सुथार, छोगाराम, श्रीलाल कुलरिया, नन्दलाल, जगदीश कुलरिया, भंवरलाल आसदेव, गोविन्दराम जांगिड, प्रेमलता शर्मा, सुशीला शर्मा, चांद शर्मा व वार्डन सत्यनारायण पारीक, मदन, दिलीप छडिय़ा व छात्रावास के छात्र आदि उपस्थित थे।