जोधपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जोधपुर के उप निदेशक अनिल व्यास का संयुक्त निदेशक पद पर पदोन्नति होने पर स्वागत-अभिनंदन किया गया।
आदेश्वर दिव्यंग सेवा संस्थान के दिव्यांगजनों ने राजेश भंडारी के नेतृत्व में उनके कार्यालय में जाकर स्मृति चिह्न भेंट कर साफा और माला पहनाकर उनका सम्मान एवं स्वागत किया। कार्यक्रम संचालन रणजीत सिंह कच्छवाहा ने किया। इस सम्मान समारोह में समाज कल्याण विभाग के सभी पदाधिकारी एवं संस्थानगत सदस्य कोषाध्यक्ष जसवंत भील, मुकेश सेन, भूपेंद्र सिंह चौहान, तुलछाराम परिहार, सुरेश भट्ट, सुनील नागौरा, मोहम्मद रमजान, मोहम्मद सिकंदर, गुलजार हुसैन, संगीता विश्नोई, जब्बर सिंह, मूलसिंह राठौड़ आदि उपस्थित थे।