जोधपुर। श्री साधुमार्गी जैन परम्परा के सन्त आचार्य रामेश के सान्निध्य में युवक-युवतियों का गृहस्थ जीवन से वैराग्यमय साधु जीवन की ओर रुझान उत्तरोत्तर बढ़ रहा है। आज इसी कड़ी में दुर्ग, छत्तीसगढ़ से जोधपुर पधारी वैरागन बहन शैली बाफना का श्री साधुमार्गी जैन संघ जोधपुर द्वारा प्रतापनगर स्थित जैन स्थानक कोठरी भवन में स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया।दीक्षार्थी शैली बाफना की जैन भागवती दीक्षा आगामी 9 जून को आचार्य रामेश के सानिध्य में होना सम्भावित है। दीक्षार्थी अभिनंदन समारोह में श्री साधुमार्गी जैन संघ के अध्यक्ष बहादुरचन्द मणोत, निवर्तमान अध्यक्ष जसराज चौपड़ा, पिता जसराज वैद, नरेन्द्र भण्डारी, समता युवा संघ के पूर्व राष्ट्रीय मंत्री अरुण चौपड़ा, श्री साधुमार्गी जैन महिला समिति की राष्ट्रीय मंत्री शीलू भण्डारी, स्थानीय अध्यक्ष मंजू चौपड़ा, मंत्री अनीता छाजेड़, निवर्तमान अध्यक्ष टीना पारख, कोषाध्यक्ष दमयंती सांखला एवं संघ के श्रावक, श्राविकाएं काफी संख्या में उपस्थित थे। अपने जोधपुर प्रवास के दौरान दीक्षार्थी शैली बाफना ने जोधपुर में विराजित गुरु भगवन्तों के दर्शन भी किए। उन्होंने शासन दीपिका वैभव प्रभा आदि ठाणा एवं शासन दीपिका विकास आदि ठाणा के दर्शन भी विशेष रूप से किए। अभिनंदन समारोह का संचालन पूर्व राष्ट्रीय मंत्री गुलाब चौपड़ा द्वारा किया गया।