जोधपुर। सादुलशहर (श्रीगंगानगर) के नवनिर्वाचित विधायक सरदार गुरुवीर सिंह बराड़ के पहली बार जोधपुर आने पर सिख समाज और गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी समेत कई संस्थाओं ने उनका अभिनंदन किया।संधु पैलेस में आयोजित अभिनंदन समारोह में विधायक का माल्यार्पण और शाल ओढक़र अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के सशक्त नेतृत्व में राज्य की डबल इंजन सरकार आम जनता से किए वादों पर खरा उतरने की हरसंभव कोशिश करेगी। इस दौरान बेली फ्रेंड्स क्लब ने भी विधायक का स्वागत किया। अधिवक्ता मनोज पुरोहित ने विधायक गुरवीर सिंह को 11 किलो की माला व दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया। बार कौंसिल ऑफ़ राजस्थान के सदस्य बलजिंदर सिंह संधू ने सभी का आभार जताया। इस दौरान संजय दईया, महेश पुरोहित, दीपक व्यास, योगेश व्यास सभी ने स्वागत किया।