जोधपुर। चौपासनी रोड नसरानी सिनेमा स्थित रेस्टोरेंट में पैनासोनिक कंपनी ने अपने एयर कंडीशनिंग उत्पादों के तकनीशियनों के लिए एक विशेष कार्यशाला आयोजित की। यह कार्यशाला तकनीकी विशेषज्ञों को उनके कौशलों को और नवाचारों को समझाने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है।कार्यशाला में पैनासोनिक कंपनी के बीएसएम राजस्थान दीपक तोमर ने अपने नवीनतम तकनीकी उत्पादों के बारे में तकनीशियनों को प्रशिक्षित किया। यहां पर तकनीशियनों को उनके काम के मानकों और कंपनी की नई तकनीकों के साथ अवगत कराया गया गया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य तकनीशियनों को पैनासोनिक एयर कंडीशनिंग के उत्पादों के लिए एक्सपर्ट बनाना है, ताकि वे ग्राहकों की सेवा में उत्कृष्टता और निरंतरता को सुनिश्चित कर सकें। पैनासोनिक के एरिया सर्विस मैनेजर राजेश कुमार ने बताया कि इस कार्यशाला का आयोजन देश भर में कई स्थानों पर किया गया है, जिससे अधिक से अधिक तकनीशियन इस तकनीकी ज्ञान का लाभ उठा सकें। इस प्रशिक्षण कार्यशाला में जोधपुर संभाग के बाड़मेर, जैसलमेर, पाली, सिरोही, आबूरोड, जालोर, रानीवाड़ा, फलोदी के टेक्नीशियनों ने भा