जोधपुर राजस्थान विधानसभा सत्र में सोमवार को सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी द्वारा जोधपुर में पाक विस्थापितों की बस्ती में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं होने सहित विभिन्न समस्याओं को प्रमुखता से सामने लाए जाने के बाद मंगलवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जोधपुर में पाक विस्थापितों के लिए विशेष पैकेज दिए जाने की घोषणा की पाक विस्थापितों के लिए विशेष पैकेज की घोषणा का स्वागत करते हुए शहर विधायक अतुल भंसाली ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का आभार जताया है शहर विधायक अतुल भंसाली ने बताया कि लोकप्रिय मुख्यमंत्री भजनलाल जी शर्मा ने राज्यपाल के अभिभाषण पर जवाब के रूप में अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज की लगभग सवा दो घंटे के उदबोधन में उन्होंने आपणो अग्रणी राजस्थान की भूमिका सदन पटल पर रखी सौ दिन की कार्य योजना के साथ ही सरकार बनने के बाद लोकहित में जो निर्णय लिए उनके बारे में अवगत करवाते हुए ईआरसीपी के समझौते पर कांग्रेसियों द्वारा फैलाए गए भ्रम को प्रभावी रूप से दूर किया और कांग्रेस के विधायकों एवम नेता प्रतिपक्ष के प्रत्येक सवालो का प्रभावी रूप से जवाब भी दिया जिसके बाद पक्ष के साथ साथ विपक्ष के विधायको ने भी उनकी कार्यशैली का लोहा माना विधानसभा में उदबोधन के पश्चात शहर विधायक अतुल भंसाली ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का स्वागत कर इस घोषणा के लिए उनका आभार प्रकट किया और वहां उपस्थित सभी विधायकों ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की कार्यशैली पर भरोसा जताते हुए उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर भाजपा की सरकार को यशस्वी बनाने के लिए निरंतर कार्य करने का भरोसा भी दिलाया