जोधपुर। भारतीय सांस्कृतिक निधि इंटैक के हैरिटेज एज्युकेशन एण्ड कम्युनिकेशन विभाग एवं जोधपुर चैप्टर के संयुक्त तत्वावधान में कक्षा 7 से 9 के विद्यालयों के बच्चों में अन्वेषण (खोज) और सांस्कृतिक शिक्षा की भावना बढ़ाने एवं हमारे राष्ट्र के पथ प्रदर्शक बनाने के उद्देश्य से वैश्विक मिशन के तहत विरासतों, इतिहास, स्थापत्य एवं संस्कृति इत्यादि के प्रति रुचि और ज्ञान बढ़़ाने के उद्देष्य से मेरी स्मारक खोज पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन सूरसागर महल में किया गया।इस अवसर पर मेहरानगढ़ म्यूजिय़म ट्रस्ट के वरिष्ठ प्रबन्धक शैलेश माथुर ने अपने मुख्य उद्बोधन में बच्चों को ऐतिहासिक सूरसागर महल के जीर्णोद्धार की प्रक्रिया से रूबरू करवाया और साथ ही सूरसागर के ऐतिहासिक महलों की पूर्व की स्थिति और वर्तमान स्थिति के फोटोग्राफ से महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। इंटैक जोधपुर चैप्टर के संयोजक डॉ. महेन्द्रसिंह तंवर ने बताया कि भारतीय सांस्कृतिक निधि इंटैक के हैरिटेज एज्युकेशन एण्ड कम्युनिकेशन विभाग एवं जोधपुर चैप्टर के संयुक्त तत्वावधान में मेरी स्मारक खोज पोस्टर प्रतियोगिता (चित्रकला एवं निबन्ध) का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने बहुत ही उत्साह से भाग लिया। प्रतियोगिता में बच्चों ने चित्रकला में जालोर दुर्ग, मेड़ती गेट, राम मंदिर अयोध्या, उम्मेद भवन पैलेस, सिद्धनाथ महादेव मंदिर, तूरजी का झालरा, जलन्धर नाथ मंदिर, उम्मेद सागर बांध, घण्टाघर, पंचकुण्डा की छतरियां, जसवन्तथड़ा, मेहरानगढ़ किला, लाल किला, जोधपुर के प्राचीन दरवाजे, सूरसागर महल, मण्डोर उद्यान, सरदार स्कूल, राजरणछोड़ मंदिर, चामुण्डा माता मंदिर, पदमसागर, महामन्दिर, रातानाडा गणेश मंदिर, चांद बावड़ी, आमेर किला, जैसलमेर किला, राव जोधा पार्क, हवा महल, ताज महल, गुलाब सागर, मण्डोर देवल, पाकिस्तान की सिजा मस्जिद को चित्रों के माध्यम से उकेरा और इन विरासतों के स्थापत्य धरोहरों के इतिहास व संस्कृति को शब्दों के माध्यम से निबंध में लिखा। इस अवसर पर इंटैक के संयोजक डॉ. महेन्द्रसिंह तंवर ने बच्चों को जोधपुर और मारवाड़ की प्रमुख विरासतों के बारे में जानकारी प्रदान की और सूरसागर महल के इतिहास से रूबरू करवाया। विशिष्ट अतिथि कोणार्क विद्यालय के निदेशक पुखराज रामावत ने भी बच्चों को सम्बोधित किया। अन्त में सह-संयोजक भागीरथ वैष्णव ने धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने बताया कि सभी प्रतिभागियों द्वारा लिखे गये निबन्ध एवं बनायी गयी पेण्टिग्स को इंटैक के दिल्ली स्थित कार्यालय भिजवाया जाएगा जहां से परिणाम घोषित होने के पश्चात् बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर दिल्ली पब्लिक स्कूल, सरदार दून पब्लिक स्कूल, राजमाता कृष्णा कुमारी गल्र्स पब्लिक स्कूल, कोणार्क सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, सैण्ट्रल अकेडमी हाउसिंग बोर्ड, संत श्री देवाराम पब्लिक सीनियर सैकण्डरी स्कूल पाल रोड़, सरस्वती बाल वीणा भारती उच्च माध्यमिक विद्यालय, आवर लेडी ऑफ पिल्लर कॉन्वेंट स्कूल के विद्यार्थियों ने भाग लिया।