0.4 C
New York
Wednesday, December 25, 2024

महात्मा गांधी के आदर्श और जीवन सिद्धांत आज भी प्रासंगिक: संभागीय आयुक्तराष्ट्रपिता को पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की, दो मिनट का मौन रखा

जोधपुर। भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर मंगलवार को शहरभर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। उनकी प्रतिमाओं व तस्वीरों पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। कलेक्ट्रेट में भी दो मिनट का मौन रख कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।कलेक्ट्रेट परिसर स्थित महात्मा गांधी पार्क में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस अवसर पर महापौर उत्तर कुन्ती परिहार, संभागीय आयुक्त भंवरलाल मेहरा, आईजी रेंज जोधपुर जय नारायण शेर तथा जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल द्वारा महात्मा गांधी की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्वलित करा पुष्पांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में दो मिनट का मौन रखकर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी गई तथा महात्मा गांधी के प्रिय भजन सुनाए गए। संभागीय आयुक्त ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा के मंच के माध्यम से मैं सभी जोधपुर वासियों से आह्वाहन करना चाहूंगा कि आज के परिपेक्ष्य में प्रेम, भाईचारे ,पारस्परिक सौहार्द्र एवं अहिंसा को जीवन में आत्मसात करने के लिए महात्मा गांधी के जीवन, उनके आदर्शों और सिद्धांतों से प्रेरणा लेनी की अत्यंत आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के आदर्श और जीवन सिद्धांत आज भी प्रासंगिक है। आईजी जोधपुर रेंज जय नारायण शेर ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने जो शांति और अहिंसा का संदेश समूचे देश और विश्व को दिया है,उसे हमें अपने व्यवहार में उतरना चाहिए ताकि एक बेहतर समाज का निर्माण हो सके। जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल ने कहा कि हम सभी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सिद्धांतों और मूल्यों को जीवन में आत्मसात कर देश और प्रदेश के बेहतर भविष्य में अपना योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में अहिंसा और शांति के विचारों को अपनाने की महती आवश्यकता है। इस अवसर पर पूर्व विधायक मनीषा पंवार, राज्य बाल अधिकार संरक्षण की पूर्व अध्यक्ष संगीता बेनीवाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर (ग्रामीण) ओपी मेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर (द्वितीय) संजय कुमार वासू, अतिरिक्त जिला कलक्टर (तृतीय) डॉ. सुनीता पंकज, उपखंड अधिकारी पंकज कुमार जैन एवं मनोज कुमार मीना सहित गांधीवादी कार्यकर्ता तथा कलेक्ट्रेट के अधिकारी व कार्मिक उपस्थित रहे।वहीं हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कांग्रेस की ओर से एमजीएच रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां भी कांग्रेस नेताओं ने गांधीजी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। कांग्रेस के उत्तर जिलाध्यक्ष सलीम खान व दक्षिण जिलाध्यक्ष नरेश जोशी ने बताया कि सुबह कांग्रेस मुख्यालय पर दो मिनट का मौन रखा तथा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा पूर्वक पुष्पांजलि अर्पित की तथा गोष्टी का आयोजन किया गया जिसमें महात्मा गांधी के जीवन दर्शन पर परिचर्चा की गई। इस दौरान महापौर उत्तर कुंती परिहार, बाल अधिकार संरक्षण आयोग की पूर्व अध्यक्ष संगीता बेनीवाल, पूर्व शहर विधायक मनीषा पंवार, कुश गहलोत, ओमकार वर्मा सहित कई कांग्रेस नेता, पदाधिकारी व कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे। इसके अलावा कबूतरों का चौक व मेडिकल कॉलेज के बाहर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर भी जलाभिषेक कर पुष्पांजलि अर्पित की गई।  वहीं महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर महात्मा गांधी अस्पताल में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles