जोधपुर। मिर्गी रोग विशेषज्ञ डॉ. नगेंद्र शर्मा द्वारा हर माह आयोजित होने वाले निशुल्क कैंप के 25 वर्ष पूर्ण पर कैंप श्रीधर शिक्षण और साहित्य संस्थान के तत्वावधान में लॉयंस क्लब में शिविर व कार्यक्रम आयोजित किया गया।कैंप का उद्घाटन संघ के क्षेत्रीय संपर्क प्रमुख श्याम मनोहर, प्रांत प्रचारक योगेंद्र दवे, एबीवीपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हेमंत घोष और समाजसेवी राजेंद्र पालीवाल ने किया। क्षेत्रीय संपर्क प्रमुख श्याम मनोहर ने अपने संबोधन में कहा कि 25 वर्षों के इन निशुल्क शिविरों के लिए मैं इतना ही कह सकता हूं कि ये राम चरित मानस के इस कथन की परहित सरस धर्म नही भाई ,पर पीड़ा नहीं जग अधमाई, को चरितार्थ कर रहे हैं। इन कैंपों में मरीजों का केवल इलाज ही नही हो रहा बल्कि मरीजों के सामाजिक, मानसिक और आर्थिक स्थिति को भी मजबूत करने के भी प्रयास किए जा रहे हैं। प्रांत प्रचारक योगेंद्र दवे ने कहा कि कोई भी कार्यक्रम जो मानव कल्याण के लिए किया जाता है उसमें एक सोच और कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। लगातार 306 कैंप लगाकर एक लाख से ज्यादा मरीजों का निशुल्क इलाज करना एक बड़ी सोच है। इसके लिए निस्वार्थ भावना की जरूरत है। हेमंत घोष ने कहा कि इन कैंपों में मुझे लग रहा है कि यहां मरीजों का इलाज मरीजों की तरह नही एक परिवार के सदस्य की तरह किया जाता है जो मानवता का सच्चा उदहारण है। डा नगेंद्र शर्मा ने सभी आए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। शिविर में 272 मरीजों परीक्षण कर दवा का वितरण किया गया। शिविर संयोजक किशन प्रजापत के अलावा कमलेश व्यास, वंदना राठौड़ ,उर्मित शर्मा नेमीचंद शर्मा, हरीश शर्मा, पुखराज और दिनेश पुरी और सभी सदस्यों ने योगदान दिया।