जोधपुर। सत्यमेव जयते सिटिजन सोसायटी की ओर से हर साल की तरह इस साल भी अभियान चलाकर एक पखवाड़े तक जरूरतमंदों को कंबल और कच्ची भोजन सामग्री का वितरण किया।सोसायटी अध्यक्ष विमला गट्टानी ने बताया कि समाजसेवी अरविंद कच्छवाहा के नेतृत्व में एक पखवाड़े तक चलाए गए अभियान में जोधपुर के अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर कंबल और कच्ची भोजन सामग्री का वितरण किया गया। जोधाणा वृद्ध आश्रम से शुरू किए गए इस अभियान के तहत विभिन्न संस्थाओं द्वारा संचालित ऐसे केंद्रों में कंबल और कच्ची भोजन सामग्री का वितरण किया गया जहां पर मूक बघिरों से लेकर पाक विस्थापित और कच्ची बस्ती में रहने वाले परिवार शामिल है। बांदा गांव के अलावा जोधपुर एम्स और विभिन्न फुटपाथ से लेकर अलग-अलग कच्ची बस्तियों में उनके झोपड़ों और अस्थाई ठिकानों पर जाकर कंबल और कच्ची भोजन सामग्री वितरित की गई। इस दौरान संतोष मेहता, दमयंती जांगिड़, डॉ संजय कृष्ण व्यास, अजीत सिंह राठौड़, मधु भंडारी, रामेश्वर जांगिड़, प्रकाश शर्मा, जेनिल शर्मा, ज्योति शर्मा और अन्य समाजसेवी मौजूद रहे।