जोधपुर। मरुधर गंगा सोसायटी माणकलाव, कटस इंटरनेशनल जयपुर तथा कृषि विश्वविद्यालय मंडोर के कृषि अनुसंधान केंद्र की संयुक्त तत्वावधान में शिक्षा एवं जागरूकता के मुद्दे पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के उद्देश्यों पर मरुधर गंगा सोसायटी के सचिव भरत कुमार भाटी ने प्रकाश डाला। इसके बाद विश्वविद्यालय के उप कुलपति बीआर चौधरी ने संबोधित करते हुए कृषि विश्वविद्यालय मंडोर व अनुसंधान केंद्र के बारे में सभी प्रतिभागियों को विस्तृत जानकारी दी। रिजर्व बैंक आफ इंडिया शाखा जयपुर के पूर्व क्षेत्रीय निदेशक एमपी कोठारी ने बचत का अर्थ, महत्व, ब्याज, सुरक्षा बैंकिंग, खाता खोलने की प्रक्रिया आदि के बारे में बताया। तत्पश्चात कटस जयपुर के निदेशक दीपक सक्सेना ने विभिन्न वीडियो के माध्यम से बैंकिंग सेवा के बारे में जानकारी दी। इसके बाद प्रतिभागियों ने अपनी अपनी समस्याओं तथा शिकायतों का निवारण आदि के संदर्भ में सवाल जवाब किए गए। सिमरथा राम पथिक ने उपभोक्ताओं को अधिक से अधिक बैंकों से जुडऩे हेतु आह्वान किया। कार्यक्रम के अंत में कटस के धर्मेंद्र चतुर्वेदी ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।