जोधपुर। आगामी 11 मार्च को होने वाले ब्राह्मण समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर आज सर्वप्रथम रातानाडा स्थित गणेश मंदिर में पूजा अर्चना कर गजानंद भगवान को प्रथम निमंत्रण दिया गया।आयोजन समिति के श्रीकांत पारीक ने बताया कि वरिष्ठ समाजसेवी नथमल पालीवाल, विष्णु अबोटी, विकास शर्मा, कविता गौड़, सीमा शर्मा, प्रेरणा त्रिवेदी, पूनम पारीक, बुलबुल गौड़, राजेश शर्मा, अनिता शर्मा, कुमकुम गौड़, भावना गौड़, राजबाला चांदोरा, वीनारानी जोशी, लक्षा बेदी की उपस्थिति में ब्राह्मण समाज के सामूहिक विवाह को सफल बनाने के लिए प्रथम निमंत्रण विनायक महाराज को पीले चावल एवं पूजा अर्चना कर दिया गया। कविता गौड़ ने बताया कि गजानंद भगवान के पवित्र प्रांगण में विवाह के बैनर का भी विमोचन पुजारी महेश अबोटी के सानिध्य में कर घर-घर पीले चावल देकर निमंत्रण देना प्रारंभ किया गया। उन्होंने बताया कि विवाह 11 मार्च को आदर्श विद्या मंदिर केशव परिसर में आयोजित किया जाएगा जिसका पंजीयन 25 फरवरी तक रेलवे स्टेशन के पास देव दर्शन गेस्ट हाउस में किया जा रहा है।