जोधपुर। आस्था आश्रम नवजीवन संस्थान दिग्विजय नगर खेमे का कुआं में भक्ति सरिता परिवार द्वारा आयोजित संगीतमय भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ के अंतिम दिन कथा वाचक भागवत नंदन सचिन महाराज ने श्री कृष्ण सुदामा चरित्र प्रसंग एवं अपने जीवन सभी से कुछ न कुछ सीखने की चर्चा करते हुए दत्तात्रेय के 24 गुरुओं की कथा सुनाई।इस दौरान मुख्य यजमान उमा, सतीयश अग्रवाल ने पूजन हवन पश्चात पूर्णाहुति से यज्ञ का विश्राम किया। कथा में संस्थान व्यवस्थापक महावीर हुड्डा, रेखा अग्रवाल, सीमा लीला, कौशल्या, हेमा, विनीता, सुनीता, प्रेमलता, कविता, संतोष, और वृद्ध आश्रम के बुजुर्ग सहित कई भक्तों ने कथा का श्रवण लाभ प्राप्त किया