जोधपुर। चौदहवीं अखिल भारतीय पुलिस कमाण्डो प्रतियोगिता का आयोजन आन्ध्रप्रदेश पुलिस द्वारा विशाखापट्टनम में किया गया। इस प्रतियोगिता में बीएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी सहित 8 केन्द्रीय पुलिस बलो सहित कुल 23 राज्य पुलिस बलों की कमाण्डो टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में सभी कमाण्डो टीमो के कठिन शारीरिक, मानसिक, टेक्टिक्स तथा शूटिंग कौशल को परखा जाता है।प्रतियोगिता मे राजस्थान पुलिस कमाण्डो टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक हासिल किया गया। डीजीपी आन्ध्रप्रदेश द्वारा टीम को ट्रॉफी व पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया। पुलिस उप महानिरीक्षक हरेन्द्र महावर ने बताया कि राजस्थान पुलिस कमाण्डो टीम को जोधपुर स्थित कमाण्डो ट्रेनिंग स्कूल में तैयार किया गया है। इस टीम को प्रशिक्षण मेजर जनरल रिटायर्ड दलवीर सिंह के नेतृत्व में दिया गया। टीम मैनेजर का कार्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केवलराम तथा टीम का नेतृत्व उप निरीक्षक हेमन्त यादव द्वारा किया गया।