जोधपुर। श्री जोधपुर वस्त्र व्यापार संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का कटला बाजार में स्वागत किया गया।श्री जोधपुर वस्त्र व्यापार संघ के सदस्य ओमप्रकाश चोपड़ा ने बताया कि जोधपुर वस्त्र व्यापार संघ के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए रमेशचन्द धारीवाल, उपाध्यक्ष पद के लिए हरीश पुरोहित, महासचिव उमरावमल चोपड़ा, सहसचिव प्रथम रितेश टाटिया, सहसचिव द्वितीय राजकुमार तातेड, कोषाध्यक्ष के लिए ओमप्रकाश मनिहार का निर्वाचन हुआ था। उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस अवसर जोधपुर वस्त्र व्यापार संघ के सदस्य उपस्थित थे।