जोधपुर। वी प्राइड मेहरानगढ़ की सदस्य चंद्र सुराणा ने भगवान महावीर विकलांग संस्थान में विकलांग मरीज के कृत्रिम पैर लगवाए।
इस दौरान क्लब अध्यक्ष मंजू जैन, सचिव साधना, कोषाध्यक्ष कंचन सराफ, भूतपूर्व अध्यक्ष नीलम मेहता, चंद्र मेहता भी उपस्थित रहे। संस्थान प्रभारी हुकुमचंद मेहता ने सबको धन्यवाद दिया।