जोधपुर। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्ण राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (वैद्य) प्रदीप कुमार प्रजापति के निर्देशानुसार विवि को राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (नैक) से प्रमाणित करवाने हेतु नौ सदस्यों की कमेटी का गठन किया गया है। रोग निदान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. गोविंद गुप्ता को कमेटी को चेयरमैन नियुक्त किया गया।
प्रो. गोविंद गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (नैक) भारतीय विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थानों की गुणवत्ता को मापने और सुधारने के लिए एक महत्वपूर्ण संस्था है। इससे शिक्षण, अनुसंधान, और संसाधनों की गुणवत्ता का आंकलन होगा। साथ ही इससे विवि की शैक्षणिक और प्रशासनिक उत्कृष्टता प्रमाणित होती है इसके अलावा विवि को यूजीसी द्वारा वित्तीय सहायता और अनुदान मिल सकेगा। छात्रों के लिए नैक मान्यता प्राप्त होने पर उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा, बेहतर प्लेसमेंट के अवसर, और उन्नत शोध सुविधाएं प्राप्त हो सकेगी।