जोधपुर। निकटवर्ती गांव बाणियावास के श्री ठाकुरजी के मन्दिर परिसर में चल रहे अखण्ड हरि कीर्तन (खड़ी सप्ताह) का समापन चल समारोह के साथ किया गया।
आयोजन समिति के संजय पालीवाल ने बताया कि यह आयोजन समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से मन्दिर परिसर में अखण्ड हरि कीर्तन (खड़ी सप्ताह) का आयोजन किया जा रहा था जिसका समापन दंडी स्वामी आश्रम के गादीपति स्वामी परमानंद महाराज के सानिध्य में हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर आयोजन समिति के दुर्गाराम सोम, नारायण कुलधर, आशाराम धामट, अशोक धामट, श्रवण सेन, देवकरण छिरक, मन्शाराम सोम, पोलाराम पुण्द, गणपत धामट, रामचंद्र पुण्द, महेंद्र सुथार, लीलाराम पुण्द, विशनाराम सेन, लक्ष्मीचंद मुद्दा, हुकमीचंद पालीवाल सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।