जोधपुर। राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य अधिवक्ता अनिल जोशी की पुत्री कृष्णा जोशी के भारतीय प्रशासनिक सेवा में 73वी रैंक से चयनित होने पर शनिवार को दोपहर उच्च न्यायालय के हेरिटेज परिसर स्थित एसोसिएशन के पुस्तकालय भवन में अभिनंदन किया गया।
एसोसिएशन के महासचिव शिवलाल बरवड़ ने बताया कि कृष्णा जोशी ने आईएएस परीक्षा में पूरे देश में 73वी रैंक पाकर जोधपुर का नाम रोशन किया है। उनके पिता अधिवक्ता अनिल जोशी राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य है। कार्यक्रम में कृष्णा जोशी का एसोसिएशन और अधिवक्ताओं की ओर से माल्यार्पण कर और मोमेंटों भेंटकर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष रतनाराम ठोलिया ने की। इस दौरान उपाध्यक्ष धीरेन्द्र दाधीच, सहसचिव विजेन्द्र पुरी, पुस्तकालय सचिव कांता राजपुरोहित, कोषाध्यक्ष विमल कुमार माहेश्वरी सहित पूर्व उपाध्यक्ष मालमसिंह राठौड़ सज्जनसिंह करनावात, गोपालराज कल्ला, अखिल गुप्ता, जतनसिंह भाटी, किशन मेघवाल, महिपाल चारण, अरूणा मांगलिया, रश्मि धारिवाल, पीसी शर्मा, लक्ष्मी यादव सहित भारी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।