जोधपुर। लॉयन्स क्लब जोधपुर सेन्ट्रल के वर्तमान अध्यक्ष किशन बंसल को लॉयन्स क्लब डिस्ट्रक्ट 3233 म2 के वर्ष 2024-25 के डिस्ट्रक्ट गवर्नर श्याम सुन्दर मंत्री ने वर्ष 2024-25 के लिए जोन चेयरमैन नियुक्त किया है।
लॉयन्स क्लब जोधपुर सेन्ट्रल के सचिव विजय अग्रवाल ने बताया कि साधारण सभा की बैठक में नोमिनेशन कमेटी के अध्यक्ष पीडी लीला की रिपोर्ट के आधार पर सर्वसम्मति से वर्ष 2024-25 की नई कार्यकारिणी का निर्वाचन किया गया जिसमें बीरूराम देमीवाल को अध्यक्ष, हरि अग्रवाल को सचिव, तरूण कुमार को कोषाध्यक्ष, विजय अग्रवाल को प्रथम उपाध्यक्ष, तरसेम जिन्दल को द्वितीय उपाध्यक्ष व वर्तमान जॉन चेयरमैन जेपी गर्ग को क्लब का एडमिनिस्ट्रेटर बनाया गया।