जोधपुर। मथुरादास माथुर अस्पताल के मल्टीलेवल आईसीयू और ट्रोमा सेंटर के बाहर मरीजों व उनके परिजनों के लिए बने प्रतीक्षालय में गर्मी से बचने के लिए दानदाताओं ने कूलर डोनेट किए।
नर्सिंग अधिकारी भवानी शंकर नायक ने बताया कि भामाशाह तेजाराम और ओमाराम पटेल से यह कूलर डोनेट किए। अस्पताल अधीक्षक डॉ. नवीन किशोरिया ने दानदाताओं को माला पहना धन्यवाद दिया। देवराज चौहान ने बताया कि कार्यक्रम में उप अधीक्षक डॉ. संदीप अरोड़ा, डॉ. दीपक टाक, नर्सिंग अधीक्षक कंचन रावल और नर्सिंग अधिकारी नारायण सुंदेशा, सुनील मेघवाल तालनीया, वर्कशॉप व केयर टेकर टीम के सदस्य उपस्थित रहे।