जोधपुर। श्री सत्य साई मिशन एवं सरगरा समाज विकास संस्थान राजस्थान के संयुक्त तत्वावधान में पर्यावरण संरक्षण में सामाजिक सरोकार निभाते हुए पक्षियों के लिए परिंडे एवं चुग्गा पात्र अभियान की निरंतरता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर वार्ड संख्या 14 बॉम्बे मोटर एरिये में परिंडे व चुग्गा पात्र लगाए गए।
श्री जय सत्य मिशन के डॉ. आरडी सागर बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 251 परिंडे व 51 चुग्गा पात्र लगाने के अभियान के तहत नगर निगम उत्तर के वार्ड संख्या 14 के प्रमुख स्थानों सहित क्षेत्र के विभिन्न पाकों, सरकारी स्कूलों में पक्षियों के दाना-पानी के लिए मिट्टी के परिंडे लगाए। सागर ने बताया कि परिंडों की नियमित साफ-सफाई करने एवं दाना-पानी की व्यवस्था करने का संकल्प भी स्थानीय लोगों ने लिया। इस अभियान में वार्ड नंबर 14 के पार्षद प्रतिनिधि महेंद्र सरगरा, बाबूलाल डावणा , मधुसूदन मेघवाल, रमेश सोढा, सागर पंवार, सम्पतराज हंस, आदित्य सागर, आर्यन सागर, हार्दिक पंवार, पार्थ सहित अनेक वार्डवासी इस पुनीत कार्य में उपस्थित थे।