जोधपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य कार्मिक अधिकारी आईआर विनोद कुमार शुक्रवार को जोधपुर आए। इस दौरान उनका यूपीआरएमएस ने स्वागत किया।
उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ के प्रतिनिधि मंडल ने कार्यकारी महामंत्री अजय शर्मा, मंडल सचिव एनजे सिंह के नेतृत्व में मुख्य कार्मिक अधिकारी आईआर विनोद कुमार से मुलाकात कर मुख्यालय स्तर पर रेलकर्मियों की समस्याओं के त्वरित समाधान की मांग की। कार्यकारी महामंत्री अजय शर्मा ने सीपीओ आईआर विनोद कुमार का स्वागत करते हुए कहा कि रेलकर्मियों के मुख्यालय भेजे जाने वाले प्रकरण का त्वरित समाधान हो इसकी यूपीआरएमएस आशा करता है। सीपीओ आईआर ने आश्वासन दिया कि मुख्यालय भेजे जाने वाले प्रकरणों का नीति संगत निस्तारण किया जाएगा। इस अवसर पर यूपीआरएमएस की ओर से सीपीओ आईआर विनोद कुमार का स्वागत किया गया। यूपीआरएमएस प्रतिनिधि मंडल में अजय शर्मा, एनजे सिंह, दिनेश कुमार शर्मा, ललित गर्ग, महिला प्रतिनिधि मंजू आजाद सहित बड़ी संख्या में यूपीआरएमएस के पदाधिकारी उपस्थित थे।