जोधपुर। भा.कृ.अनु.प. नई दिल्ली के सूचना एवं संचार तकनीकी यूनिट द्वारा काजरी में इलेक्ट्रोनिक मानव संसाधान प्रणाली ई-एचआरएमएस 2.0 पर क्षेत्रीय स्तरीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. ओपी यादव ने कहा कि संचार क्रान्ति के युग में समय के साथ नवीन तकनीकी को निरन्तर सीखे तथा अपडेट रहें। कार्य तीव्रता एव पारदर्शिता से होने के साथ कुशल प्रबन्धन होगा। कार्य करने में सुविधा होगी उच्च अधिकारियों को भी मोनिटरिंग करने एवं सही निर्णय लेने में सुविधा होगी।आईसीएआर-आईसीटी नई दिल्ली के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. केपी सिंह एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. हिमांशु ने बताया कि इससे प्रशासकीय कार्य एवं अन्य गतिविधियों का संचालन कुशलता एवं तीव्रता से होगा। यह नया सिस्टम है इसके उपयोग से प्रशासनिक कार्यो में दक्षता, पारदर्शिता लाने में मदद मिलेगी। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. पी. सान्तरा ने कहा साफ्टवेयर के माध्यम से कर्मचारी भी अपना सेवा, अन्य आवेदन आदि देख सकेंगें, ट्रैक कर सकेंगे। नोडल अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया ईएचआरएमएस 2.0 ऑफिस कार्यो के लिए सबसे अच्छा माध्यम है। कार्यशाला में आईसीएआर मुख्यालय नई दिल्ली, आईसीएआर के पश्चिमी क्षेत्र के विभिन्न संस्थानों एवं क्षेत्रीय अनुसंधान केन्द्रों के 20 नोडल अधिकारियों एवं संस्थान के विभगाध्यक्षों, प्रशासकीय अधिकारियों, वित्त अधिकारियों एवं कार्यालय सहायकों आदि ने भाग लिया।