जोधपुर। राजस्थान तरबूज मगज इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की बैठक मंडोर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन भवन में आयोजित हुई। बैठक में मगज उद्योग में आने वाली समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। उसके बाद सभी मगज मिलर ने राजस्थान तरबूज मगज इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की कार्यकारिणी घोषित करते हुए संगठन का विस्तार किया।
बैठक में सुरेश सोनी को एसोसिएशन का अध्यक्ष व महेंद्र गहलोत को सचिव मनोनीत किया गया। वही सेवाराम सोनी को संरक्षक, मोहित बंग उपाध्यक्ष, हनुमान चांडक सह सचिव, राजेन्द्र सोनी को कोषाध्यक्ष व नितेश सोनी को संगठन मंत्री मनोनीत किया गया। साथ ही नंदकिशोर सोनी, रवि वैष्णव, मुकेश सोनी, रोहित सोनी, राजेश झंवर, दिनेश सोनी, दिलीप गहलोत, रामकिशोर राठी, मुकेश गांधी, शुभम राठी को कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया। साथ ही चैनाराम टाक व रमेश कांकरिया को मनोनीत सदस्य नियुक्त किया गया। इसके बाद सभी सदस्यों ने नवनियुक्त पदाधिकारियों का माला पहनाकर स्वागत करते हुए बधाई दी। अध्यक्ष सुरेश सोनी ने बताया कि एसोसिएशन बनाने का उद्देश्य सभी मिल वालों की समस्याओं का निस्तारण करना और इंडस्ट्रीज को सुचारू रूप से चला सके इसको लेकर सरकार से नीति निर्धारण कराना है। साथ ही मगज इंडस्ट्री के भविष्य को देखते हुए सभी मिलर के हित मे संघठन कार्य करेगा। इस दौरान बड़ी संख्या में जोधपुर, ओसियां, मथानिया के मगज मिलर मौजूद रहे।