जोधपुर। लघु उद्योग भारती को अगले साल आयोजित होने वाले पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सवके लिए नोडल एजेन्सी नियुक्त किया गया है।
जोधपुर प्रान्त अध्यक्ष महावीर चौपड़ा ने बताया कि अखिल भारतीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा के मार्गदर्शन में व्यापक स्तर पर पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव का आयोजन किया जाएगा। प्रान्त संयुक्त महासचिव सुरेश कुमार विश्नोई ने बताया कि पिछले साल भी लघु उद्योग भारती को नोडल एजेन्सी बनाया गया था। पूर्व के अनुभवों को देखते हुए इस बार उत्सव को और अधिक सफल योजनाओं के साथ बेहतर बनाने का प्रयास किए जाएंगे। उत्सव में युवा वर्ग के लिए कौशल विकास, स्टार्टअप, स्वरोजगार एवं स्वावलम्बन के विभिन्न सेमिनार, कार्यक्रमों का आयोजन कर आत्मनिर्भर बनाने मे प्रभावी कदम उठाया जाएगा। लघु उद्योग भारती परिवार की ओर से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त किया।