जोधपुर। दिल्ली के यशो भूमि में आयोजित कौशल के उच्चतम मानकों को प्रदर्शित करने के लिए तैयार की गई देश की सबसे बड़ी कौशल प्रतियोगिता इंडिया स्किल्स कंपीटिशन 2024 में निफ्ट जोधपुर के फैशन डिजाइन विभाग की मुस्कान पटेल को गोल्ड और माधुरी सुरासे को ब्रॉन्ज़ पदक मिला। इसमें 30 से अधिक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 900 से अधिक छात्रों ने भाग लिया था।
संस्थान के निदेशक प्रो. जीएचएस प्रसाद ने बताया कि इंडिया स्किल्स कंपीटिशन कुशल युवाओं के लिए अवसर के नए रास्ते खोलती है, उन्हें पारंपरिक सीमाओं से परे सपने देखने और वैश्विक स्तर पर अपने कौशल का प्रदर्शन करने के लिए सशक्त बनाती है। अब इंडिया स्किल्स के विजेता, सर्वश्रेष्ठ उद्योग प्रशिक्षकों की मदद से सितंबर 2024 में ल्योन, फ्रांस में होने वाली वल्र्ड स्किल्स प्रतियोगिता के लिए तैयारी करेंगे, जिसमें 70 से अधिक देशों के 1,500 प्रतियोगी एक साथ आएंगे। इस मौके पर फैशन डिजाइन विभाग की केन्द्र समंवयक डॉ. रूचि खोलिया ने बताया कि सोमवार को संस्थान के निदेशक प्रो. जीएचएस प्रसाद ने छात्राओं को सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।