19.1 C
New York
Friday, April 4, 2025

एमबीएम यूनिवर्सिटी देगी डोली गांव में विभिन्न विकास कार्यों की सौगातस्वच्छ व सुंदर गांव बनाने का लिया संकल्प

जोधपुर। राज्यपाल व कुलाधिपति कलराज मिश्र द्वारा प्रत्येक विश्वविद्यालय को एक गांव गोद लेने के आदेश की पालना करते हुए एमबीएम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अजय शर्मा ने पंचायत समिति धवा के डोली गांव को गोद लेकर उसे आदर्श गांव बनाने की दिशा में कार्य प्रारंभ किया है।
इसी कड़ी में सोमवार को डोली ग्राम पंचायत के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में निरीक्षण करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने का संकल्प लेते हुए गांव को स्वच्छ ग्राम बनाने की योजना को लेकर एक्शन प्लान बनाया गया। इस दौरान विभिन्न विकास कार्यों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार को लेकर प्रधानाचार्य रूपाराम पटेल के साथ बैठक कर टीम ने एक रूपरेखा तैयार की। इसमें स्कूल में कृषि संकाय के विद्यार्थियों के लिए प्रयोगशाला तैयार करने, उच्च तकनीकी सुविधायुक्त पुस्तकालय बनाने, स्कूल भवन के पानी को एकत्रित कर उपयोग लेने के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया। इस दौरान उनके साथ प्रोफेसर अखिल रंजन गर्ग, प्रोफेसर सुरेश कुमार सिंह, शिक्षक डॉ. धर्मेंद्र पटेल, डॉ. आरपी सिंह व अमित मीना, पंचायत समिति सदस्य अमराराम पटेल, पप्पाराम भील, पटवारी तेजाराम चौधरी, एएनएम प्रमिला चौधरी, शिक्षक कानाराम, लिपिक सुनील सहित अन्य ग्रामीणजन भी मौजूद रहे।
एमबीएम यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर अजय शर्मा ने बताया कि गांव के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर कचरा संग्रहण को लेकर डस्टबीन लगवाए जाएंगे जो कचरा जगह-जगह बिखरने व फेंकने की बजाय कचरा पात्र में इक्कठे हो जाएंगे। करीब दो दर्जन गांव के मुख्य स्थानों पर जालीनुमा अच्छे कचरा पात्र लगाएं जाएंगे। गांव के विकास में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने को लेकर भी यूनिवर्सिटी द्वारा प्रयास किया जाएगा जिसमें महिलाओं के लिए घर पर ही निर्मित वस्तुओं को तैयार कर बाजार में बिक्री को लेकर व्यवस्था की जाएगी। वहीं महिलाओं के स्वयं सहायता समूह का गठन कर विभिन्न प्रोत्साहित उपकरण भी देने को लेकर भी प्रस्ताव बनाया। यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर अजय शर्मा द्वारा डोली गांव को गोद लेने पर ग्राम पंचायत द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Hide Ads for Premium Members by Subscribing
Hide Ads for Premium Members. Hide Ads for Premium Members by clicking on subscribe button.
Subscribe Now