जोधपुर। घांची समाज का 26वां सामूहिक विवाह सम्मेलन दो दिसम्बर को आयोजित किया जाएगा। इस सम्मेलन के बैनर का विमोचन महासभा कार्यालय में किया गया।
महासभा अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार सोलंकी की अध्यक्षता में समाज की साधारण सभा रखी गई जिसमें जोधपुर के ख्यातिप्राप्त पण्डितों द्वारा सुझाए गए शादी के शुभ मुहुर्तों पर चर्चा कर दो दिसम्बर का मुहूर्त निश्चित किया गया। महासचिव किशोर चंद भाटी ने बताया कि पिछले कई सालों से सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन प्रतापनगर स्थित आदर्श विद्यालय भवन प्रांगण मे किया जाता रहा है तथा इस वर्ष भी विद्यालय प्रांगण में ही यह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। महासभा कोषाध्यक्ष अचलु राम सोलंकी ने कहा कि विवाह योग्य युवक युवतियों का महासभा द्वारा रजिस्ट्रेशन कल से प्रारंभ किया जा रहा है। रजिस्ट्रेशन व सम्मेलन के सभी कार्यो के लिए किशनलाल बोराणा को सर्व सम्मति से सम्मेलन संयोजक नियुक्त किया गया।