जोधपुर। श्री पीपा क्षत्रिय गोयल भाईपा समिति के तत्वावधान में एक दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन रातानाडा सुभाष चौक स्थित श्री पीपा क्षत्रिय न्याति भवन में किया गया।
शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक देवेंद्र जोशी ने संत पीपा महाराज के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया। विधायक जोशी ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम सामाजिक जागरूकता, सामाजिक एकजुटता तथा सेवा संकल्प को निभाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। अध्यक्ष मनोहर लाल गोयल ने बताया कि शिविर में डॉ. रविंद्र परमार, डॉ. मनीष गोयल, डॉ. नितेश चौहान एवं डॉ. कमलेश गोयल ने अपनी सेवाएं प्रदान की। साथ ही रक्त जांच, रक्तचाप जांच, लिपिड प्रोफाइल इत्यादि की जांच में वरुण सोलंकी, कुशाल सिंह डाबी, अंशुल शर्मा, गोपाल सोलंकी एवं राहुल गोयल ने सेवाएं दी। सचिव डॉ. इंद्रमल गोयल ने बताया कि इस शिविर में 145 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई जिसमें जोधपुर शहर के अलावा जालोर, पाली, तिंवरी, मथानिया, पोकरण, ओसियां, भीकमकोर, फलोदी, नागौर, शेरगढ़ इत्यादि से भी आए मरीजों ने सेवाएं का लाभ लिया। कार्यक्रम के आयोजन में गोयल भाईपा के अध्यक्ष मनोहर लाल गोयल, सचिव डॉक्टर इंद्रमल गोयल, कोषाध्यक्ष मुरली मनोहर गोयल, कार्यकारिणी वरिष्ठ सदस्य पदम सिंह गोयल, शंकर गोयल, हेमंत गोयल, दिनेश गोयल, सुरेंद्र गोयल, विजयलक्ष्मी गोयल, नरपत गोयल, रेखा पंवार का विशेष सहयोग रहा। गोयल भाईपा की ओर से न्याति अध्यक्ष प्रकाश चावड़ा, कोषाध्यक्ष राजेंद्र सोलंकी, सचिव नरेश सोलंकी एवं उनकी समस्त कार्यकारिणी को सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।