जोधपुर। शहर के राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त दिव्यांग अध्यापक जगदीश लोहार 5500 किलोमीटर से अधिक की जोधपुर से कन्याकुमारी तक की मिशन यात्रा ट्राई स्कूटर से करेंगे। उनकी इस यात्रा को जि़ला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने आज हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ और अगाज़ किया।
इस साहसिक मिशन यात्रा का उद्देश्य देश के दिव्यांग लोगों को प्रेरणा और प्रोत्साहन प्रदान करना है। जगदीश लोहार की राज्य से बाहर ट्राई स्कूटर द्वारा की जाने वाली ये सातवीं मिशन यात्रा है। पूर्व में जगदीश जोधपुर से अरुणाचल प्रदेश, असम, लद्दाख, पोरबंदर आदि की यात्राएं ट्राई स्कूटर से पूरी कर चुके है। जगदीश लोहार स्थानीय केंद्रीय विद्यालय वायुसेना नंबर एक में अध्यापक है और इनको राष्ट्रीय अध्यापक पुरस्कार, राज्य स्तरीय दिव्यांग रोल मॉडल पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग कर्मचारी सहित अनेक पुरस्कार प्राप्त है और इनका नाम विभिन्न चार राष्ट्रीय रिकॉर्ड लिम्का बुक और इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स में दर्ज हो चुके है।