जोधपुर। शहर में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए कई कई सामाजिक संस्थाएं व वन्यजीव प्रेमी अभियान चलाकर पक्षियों के दाना-पानी के लिए परिंडे लगा रहे है।
इसी कड़ी में श्री सैनिक क्षत्रिय पूंजला नाडी सरंक्षण एवं पर्यावरण विकास संस्थान द्वारा पूंजला नाडी में पौधारोपण कर पक्षियों के दाना-पानी के लिए स्टील एवं मिट्टी के परिंडे लगाए गए। संस्थान अध्यक्ष जगदीश देवड़ा ने बताया कि मुख्य अतिथि समाजसेवी एवं पर्यावरण प्रेमी पार्षद भैरूसिंह परिहार, मनीषा, बलवीर गहलोत, प्रदीप भाटी, विशनसिंह गहलोत और जीवनराम देवड़ा ने पूंजला नाडी प्रांगण में भीषण गर्मी के मौसम को ध्यान में रखकर विशेष सेवा के तहत स्टील एवं मिट्टी के परिंडे लगाकर हर दिन पक्षियों की सेवा करने का सकंल्प लिया। इस दौरान युधिष्ठरसिंह, बलवीर गहलोत, अर्जुन सिंह गहलोत, भागीरथ परिहार, जितेन्द्र गहलोत, नरपत गहलोत, लुम्बाराम देवड़ा, झूमरलाल देवड़ा, लिखमाराम सुथार, कानाराम आदि ने सहयोग किया।
वहीं मुस्कान ग्रुप द्वारा पर्यावरण संरक्षण क्षेत्र में सामाजिक सरोकार निभाते हुए प्रारम्भ किए गए परिंदों के लिए परिंडे अभियान की निरंतरता में चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के विभिन्न सेक्टरों में स्थित पार्को में क्षेत्रवासियों की उपस्थिति में अभियान चलाकर परिंडे लगाए तथा परिंडों में नियमित दाना पानी डालने का संकल्प लेने वालों को परिंडों का नि:शुल्क वितरण किया गया। मुस्कान ग्रुप के संस्थापक इंजीनियर निर्मल कुमार माथुर ने बताया कि 1111 परिन्डे लगाने के लक्ष्य के अंतर्गत अशोक उद्यान सहित हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र के विभिन्न पार्कों, राजकीय विद्यालयों में पक्षियों के दाना पानी के लिए मिट्टी के अब तक 600 से अधिक परिंडे लगाए जा चुके है। इस अवसर पर मुस्कान ग्रुप के मधुबाला, दीपा माथुर, डॉक्टर आभा माथुर, वीणा माथुर, मोना, भावना, आभा, भगवान चंद्र, बृजेश नेपालिया, राजेंद्र माथुर, कोमल, नरेन्द्र, आनन्द माथुर, मुकेश एस माथुर, दिनेश, मुकेश, नरेन्द्र सिंघवी, विमल माथुर, डॉक्टर डीआर धारीवाल, बीएन पुरोहित, एसडी व्यास, एसके पुरोहित, किशन चौधरी आदि उपस्थित रहे।