जोधपुर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में 21 मई से 21 जून तक भूतनाथ भूतेश्वर पार्क में नि:शुल्क योग शिविर का आयोजन किया जाएगा।
शिविर में सशक्त नागरिक और सशक्त राष्ट्र के निर्माण की भावना के साथ स्वास्थ्य रक्षा के लिए योग एवं प्राणायाम के महत्व का व्यावहारिक स्वरूप प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इसको लेकर बैनर का विमोचन किया गया। इस दौरान गोविंद बोहरा, बंशीधर जोशी, नरेंद्र सिंह, चंचल कुमार व्यास, आनंद जोशी, डॉक्टर दास नारायण पुरोहित, प्रोफेसर जहूर खां मेहर, रामजी व्यास आदि उपस्थित रहे।