0.3 C
New York
Tuesday, December 24, 2024

सारस्वत समर कैंप का समापन, विजेता बच्चे पुरस्कृत

जोधपुर। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के 17 सेक्टर स्थित बुनियादी शिक्षा केंद्र में चल रहे सारस्वत समर कैम्प का समापन हो गया है। इस दौरान इंडोर गेम्स में बच्चों ने एक दूसरे को मात देने में अपना पूरा दमखम लगाया।
सारस्वत महिला मंडल की अध्यक्ष मंजू सारस्वत तथा महासचिव मधु शर्मा ने बताया कि इंडोर गेम में 57 बच्चों ने भाग लिया। चेस प्रतियोगिता में रजत सारस्वत, श्रेया शर्मा, कृष्यांक त्यागी, धन्य सारस्वत, तनवी सारस्वत विजेता रहे। वहीं ड्राइंग कंपीटिशन में यशस्वी सारस्वत, कृष्णा सारस्वत, कोमल सारस्वत, सृष्टि सारस्वत, पार्थ जोशी, दिविशा जोशी, प्रतियुश मुदगल, आराध्य सारस्वत ने अपने राउंड जीते। संतोष मेहता, अनु सेठी ने जज किया। विजेता बच्चों को लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा, समाज के अध्यक्ष रामकिशोर ओझा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भंवरलाल ओझा, महासचिव सुधीर सारस्वत, संगठन महासचिव कैलाश सारस्वत, युवा अध्यक्ष पवन जोशी, महासचिव राकेश सारस्वत, आनन्द शर्मा, विजय सारस्वत, नटवर भंडिया, राजेश ओझा, पंकज जोशी तथा नरेश गुडगिला ने मोमेंटो तथा पुरस्कार दिए। वरिष्ठ उपाध्यक्ष गायत्री सारस्वत तथा कोषाध्यक्ष बबीता सारस्वत ने बताया कि महिला मण्डल की ओर से ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान स्वरोजगार कार्यशाला, आत्मरक्षा शिविर तथा कुकिंग क्लासेज का आयोजन किया जाएगा। 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles