3.5 C
New York
Saturday, December 28, 2024

112 लोगों की नेत्र व चिकित्सा जांच की

जोधपुर। आशा ज्ञान विज्ञान फाउंडेशन संस्थान के तत्वावधान में प्रतापनगर स्थित शनिधाम मंदिर प्रांगण में नि:शुल्क स्वास्थ्य व नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 112 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें लाभान्वित किया।
फाउण्डेशन के अध्यक्ष डॉ. रवि गुप्ता ने बताया कि शिविर में डॉ. रवि गुप्ता, डॉ. आभा गुप्ता और डॉ. रूपा नेगी ने अपनी सेवाएं प्रदान की। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. आभा गुप्ता ने इस अवसर पर बताया कि वर्तमान समय में मोबाइल, टीवी, कम्प्यूटर आदि का बहुतायात उपयोग होने की वजह से नेत्र रोग की समस्या में निरन्तर इज़ाफा हो रहा है। फाउण्डेशन के उपाध्यक्ष संजीव सिंह व सचिव उमेश व्यास ने बताया कि संस्था की ओर से पर्यावरण शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, रोजगार व स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेष गतिविधियां समय-समय पर आयोजित की जाती है। इन दिनों शहर में चल रही हीट वेव के दौरान महिलाओं एवं पुरूषों को सावधानी बरतने के तरीके भी बताए गए। शिविर में फाउण्डेशन के श्रवण कुमार सुथार, सुरेन्द्र शर्मा, नरेश सोलंकी, संतोष जांगिड़, कांता शर्मा, सुशील भट्टड़, रमेश भाटी, उमेश व्यास ने सहयोग किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles