टेंट एसोसिएशन की ओर से ट्रैफिक लाइट्स वाले चौराहों पर दुपहिया वाहन चालकों को धूप से बचाने का जतन
जोधपुर, 21 मई – अपनी अपणायत के लिए मशहूर जोधपुर शहर में एक बार फिर अपणायत की अनूठी मिसाल देखने को मिली है। जोधपुर टेंट एसोसिएशन ने गर्मी से परेशान राहगीरों और दुपहिया वाहन चालकों को राहत देने के लिए एक नवाचार किया है।
जोधपुर शहर में चल रही भीषण गर्मी और हीट वेव के चलते सड़कों पर निकलना मुश्किल हो गया है। ऐसे में टेंट एसोसिएशन ने शहर के विभिन्न ट्रैफिक लाइट्स वाले चौराहों पर छायादार टेंट लगाकर लोगों को धूप से बचाने का प्रबंध किया है।
जोधपुर टेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र फोफलिया ने बताया कि एसोसिएशन के सलाहकार महेंद्र सिंघवी के मार्गदर्शन में यह पहल की गई है। उन्होंने बताया कि 12वीं रोड, शास्त्री नगर थाना की ट्रैफिक लाइट्स पर दुपहिया वाहन चालकों को धूप से बचाने के लिए ट्रस लगाकर उसे कवर किया गया है। इसके साथ ही नहर चौराहा और पावटा चौराहा पर भी छायादार टेंट लगाए गए हैं।
इस कदम से राहगीरों और दुपहिया वाहन चालकों को काफी राहत मिली है, और यह अपणायत का एक अनूठा उदाहरण बन गया है। जोधपुर वासियों ने इस पहल की सराहना की है और टेंट एसोसिएशन के इस प्रयास को सराहा है। इस प्रकार की पहल से शहर की अपणायत और भी मजबूत होती है और आपसी सहयोग की भावना प्रबल होती है।