जोधपुर। हास्य-व्यंग्य विधा को समर्पित साहित्य संस्था ख़ुशदिलान-ए-जोधपुर द्वारा संस्थापक अध्यक्ष प्रो. प्रेमशंकर श्रीवास्तव शंकर’ की स्मृति में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अलग-अलग विधाओं की तीन पुस्तकों का लोकार्पित भी किया गया।
पांच बत्ती सर्किल स्थित एक निजी होटल के सभागार में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार लीला कृपलानी ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिधि भारतीय दूरसंचार निगम लिमिटेड के जोधपुर मण्डल के महाप्रबंधक पुष्कर श्रीवास्तव थे। कार्यक्रम में डॉ.अज़ीज़ुल्लाह शीरानी, अनिल अनवर व डॉ. धनेश द्विवेदी की पुस्तकों का लोकार्पण किया गया। इन पुस्तकों पर अनीसुद्दीन सिद्दीक़ी, आकाश सिंह नौरंगी व विवेकानन्द शर्मा द्वारा पत्रवाचन किया गया। कार्यक्रम के आरम्भ में संस्था के संरक्षक किशन लाल गर्ग ने अतिथियों व श्रोताओं का स्वागत किया। तत्पश्चात महासचिव विष्णु दत्त दवे ने संस्था का प्रतवेदन पेश किया जबकि शमीम मोहम्मद ख़ान ने प्रो. प्रेमशंकर श्रीवास्तव ‘शंकर’ का परिचय प्रस्तुत किया। संस्था के अध्यक्ष सन्दीप भाण्डावत ने आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन स्वाति जैसलमेरिया ने किया।