अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम दीप्ती शर्मा ने ग्राम पंचायत सूरपुरा में आयोजित रात्रि चौपाल में जनसुनवाई करते हुए ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और संबंधित विभागीय अधिकारियों को उनके निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हीट वेव एवं बढ़ती गर्मी के देखते हुए आमजन को बिजली और पेयजल के लिए परेशान न होना पड़े। इसलिए जलदाय और विद्युत विभाग के अधिकारी व्यवस्था बनाए रखें। वहीं अतिरिक्त जिला कलक्टर ग्रामीण सीमा कविया ने रात्रि विश्राम के दौरान 33 केवी फीडर बावड़ी, सीएचसी बावड़ी, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के पंपिंग स्टेशन सहित गोविंदपुरा में जल आपूर्ति की जांच का निरीक्षण कर बावड़ी क्षेत्र की पानी, बिजली, स्वास्थ्य सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।