जोधपुर। जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल ने बुधवार को रात्रि विश्राम के दौरान पिचियाक, खरिया मीठापुर फीडर, 220 केवी प्रसारण बिलाड़ा, जिला अस्पताल एवं ट्रॉमा सेंटर बिलाड़ा का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने पिचियाक, खरिया मीठापुर फीडर की रात्रि व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि अधिकारी हीट वेव और बढ़ती गर्मी को देखते हुए पानी एवं विद्युत के कारण आमजन को कोई दिक्कत न हो, यह सुनिश्चित करे।
निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने 220 केवी प्रसारण बिलाड़ा का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने 220 केवी प्रसारण में फॉल्ट आने के बाद की जा रही बिजली व्यवस्था सुचारू करने के प्रयास का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने कहा कि फॉल्ट या अन्य किसी कारण बिजली न आने की सूचना प्राप्त होने के बाद त्वरित गति उस समस्या का समाधान करे। उन्होंने सभी को निर्देश दिए कि बढ़ती गर्मी एवं हीट वेव को देखते हुए आमजन को कोई परेशानी का सामना न करना पड़े, इसलिए निर्बाध विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जिला कलक्टर ने इस दौरान बिलाड़ा के जिला अस्पताल पहुंचकर अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर का निरीक्षण कर वहां की साफ सफाई, मरीजों के लिए उपलब्ध पेयजल व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों को बेहतर इलाज और सुविधाएं देने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल के वार्डों का निरीक्षण कर मरीजों एवं उनके रिश्तेदारों से बातचीत कर निशुल्क दवा, निशुल्क जांच समेत अन्य सुविधाओं का फीडबैक लिया। उन्होंने लू और तापघात की स्थिति में आवश्यक दवाइयों का स्टॉक बनाए रखने और साफ सफाई के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुए लू और तापघात मरीजों के लिए विशेष व्यवस्थाएं और वार्ड बनाए जाएं।