जोधपुर। पूज्य श्री अमरलाल साहब मंदिर ट्रस्ट एवं पूज्य झूलेलाल विकास सोसायटी के साथ बाबा नरूमल मंडली के सकारात्मक सहयोग से पूज्य श्री झूलेलाल मंदिर सोजती गेट में जीर्णोद्वार किया गया है।
झूलेलाल मंदिर के ट्रस्टी रामचंद्र चांदवानी ने बताया कि नवीनतम देवस्थानों पर पूर्व प्राण प्रतिष्ठित भगवान विष्णु, मां दुर्गा, श्रीराम दरबार, राधा-कृष्ण, हनुमान एवं बाबा रामदेव, शिव परिवार को नयनाभिराम विग्रहों को पंडित कमलेश श्याम शर्मा के सानिध्य में वैदिक मंत्रोचार के साथ पुन: स्थापित किया गया। पूर्णिमा के अवसर पर आज सुबह गणेश पूजन, विग्रह दुग्ध अभिषेक, हवन, विग्रह प्रतिष्ठा स्थापना व आरती की गई। इस अवसर पर मंदिर के सभी ट्रस्टी सहित समाज के कई सेवादारी व संस्थाओं के सदस्य मौजूद रहे।